Poetry Tadka

Best Shayari

Mujhko Rulane Ki

क्या जरुरत थी तुम्हेँ मेरे इतना पास आने की !
आकर फिर मुझको अकेला छोङ कर यूँ तङपाने की !
माना तुम मेरी जिँदगी बन चुके हो !
पर आदत है तुम्हारी मुझको रुलाने की !!

Ye Do Kaam

सुनो ,बड़े अच्छे लगते हैं मुझे ये दो काम !
एक तुमसे बात करना.दूसरा तुम्हारी बातें करना !!

Wo Khani Thi

वो कहानी थी...चलती रही मै किस्सा था...खत्म.हो गया !!

Mohabbat Ki Na Shi

मोहब्बत की न सही मेरे सलीके की तो दाद दे !
रोज़ तेरा ज़िक्र करता हूँ बगैर तेरा नाम लिए !!

Hindi Sayri Kisi Ko Tootkar

किसी को टूट कर चाहने से मोहब्बत नहीं होती !
उसे पाने की ख्वाहिश से मोहब्बत नहीं होती !
मोहब्बत तो इस दुनियां का एक अज़ीम चीज़ है!
जो एक बार किसी से हो जाये, फिर किसी से नहीं होती !!