Best Shayari
Mujhko Rulane Ki
क्या जरुरत थी तुम्हेँ मेरे इतना पास आने की !
आकर फिर मुझको अकेला छोङ कर यूँ तङपाने की !
माना तुम मेरी जिँदगी बन चुके हो !
पर आदत है तुम्हारी मुझको रुलाने की !!
आकर फिर मुझको अकेला छोङ कर यूँ तङपाने की !
माना तुम मेरी जिँदगी बन चुके हो !
पर आदत है तुम्हारी मुझको रुलाने की !!
Ye Do Kaam
सुनो ,बड़े अच्छे लगते हैं मुझे ये दो काम !
एक तुमसे बात करना.दूसरा तुम्हारी बातें करना !!
एक तुमसे बात करना.दूसरा तुम्हारी बातें करना !!
Wo Khani Thi
वो कहानी थी...चलती रही मै किस्सा था...खत्म.हो गया !!
Mohabbat Ki Na Shi
मोहब्बत की न सही मेरे सलीके की तो दाद दे !
रोज़ तेरा ज़िक्र करता हूँ बगैर तेरा नाम लिए !!
रोज़ तेरा ज़िक्र करता हूँ बगैर तेरा नाम लिए !!
Hindi Sayri Kisi Ko Tootkar
किसी को टूट कर चाहने से मोहब्बत नहीं होती !
उसे पाने की ख्वाहिश से मोहब्बत नहीं होती !
मोहब्बत तो इस दुनियां का एक अज़ीम चीज़ है!
जो एक बार किसी से हो जाये, फिर किसी से नहीं होती !!
उसे पाने की ख्वाहिश से मोहब्बत नहीं होती !
मोहब्बत तो इस दुनियां का एक अज़ीम चीज़ है!
जो एक बार किसी से हो जाये, फिर किसी से नहीं होती !!