Poetry Tadka

Sad Shayari in Hindi

Khi Kho Naa Jaau

कही खो ना जाउ राह् चलते चलते ख़ुद को !
तेरी यादों को सदा साथ साथ लिए चलता हूँ !
ये इश्क है इतना आसान नही छुपाना इसको !
फिर भी बदनाम ना हो,एक परदा किए रहता हूँ !!

Azib Se Aadat

अजीब सी आदत और गजब की फितरत है अपनी !
मोहब्बत हो या नफरत बहोत शिद्दत से करते है !!

Rukna Nahi Mujhe

रूकना नहीं है मुझे बस चलना चाहती हूं !
अनजान चेहरों को पढ़ना चाहती हूं !
अनुभव के खजाने में नये मोती सजाने हैं !
तन्हाई की बातों को समझना चाहती हूं !!

Raat Ki Ghrai Aankho Me

रात की गहराई आँखों में उतर आई !
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई !
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के !
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई !!

Chalo Ab Jane Bhi Do

चलो अब जाने भी दो क्या करोगें दास्ताँ सुन कर,
खामोशी तुम समझोंगें नहीं और बयां हमसे होगा नहीं