Poetry Tadka

Sad Shayari in Hindi

Ek Baar Gle Lgalo

चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो !
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो !
जिंदगी वीरान थी और मौत भी गुमनाम ना हो !
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो !!

Tere Naam Ko Hotho Pe Sjaya Humne

तुम्हारे ‪नाम‬ को ‪‎होंठों‬ पर ‪‎सजाया‬ है मैंने !
तुम्हारी ‪‎रूह‬ को ‪अपने‬ ‪‎दिल‬ में ‪बसाया‬ है मैंने !
‪‎दुनिया‬ आपको ‪#‎ढूंढते‬ ढूंढते हो जायेगी ‪‎पागल !
दिल के ऐसे ‪‎कोने‬ में ‪‎छुपाया‬ है ‪‎मैंने !!

Khata Kuch Nahi

किसी को मेरे बारे में...पता कुछ भी नही !
इल्जाम हजारों है ✻और खता.. कुछ भी नही !!

Naa Jeene Ki Khwahis Naa Marne Ka Gam

ना जीने की खुशी ना मरने का गम बस !
तुमसे की मिलने की दुआ करते है !
हम जीते है इस आस पर कि एक दिन !
तुम आओगे मरते इसलिए नही !
कयोंकि तुम अकेले रह जाओगो !! naa jeene ki khwahis naa marne ka gam

Musam Badal Rha Hai

मौसम बदल रहा है,फ़िज़ाँ बदल रही है !
बादे-सवा भी अपना कुछ रुख बदल रही है !
पीने दे और साक़ी,अभी रात कुछ है बाकी !
उधर चाँद ढल रहा है इधर शराब ढल रही है !!