Sad Shayari in Hindi
Dubte Hi Chale Jate Hai
सोचते है उस को तो डुबते ही चले जाते है !
आंखे ही नहीं उस की यादें भी समंदर है !!
आंखे ही नहीं उस की यादें भी समंदर है !!
Aaj Bhi Ilzam Hai
अधूरी हसरतों का आज भी इलज़ाम है तुम पर !
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत ख़त्म ना होती !!
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत ख़त्म ना होती !!
Hum To Unki Yad Me Hi Zilete The
दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया !
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया !
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे !
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया !!
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया !
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे !
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया !!
Ishq Ki Nbazi
उसने इस कमाल से खेली इश्क़ की बाज़ी !
मैं अपनी फतह समझता रहा मात होने तक !!
मैं अपनी फतह समझता रहा मात होने तक !!
Mai Zmane Se Nahi Hara
ना छेड किस्सा-ए-उल्फत बडी लम्बी कहानी है !
मैं ज़माने से नहीं हारा किसी की बात मानी है !!
मैं ज़माने से नहीं हारा किसी की बात मानी है !!