Poetry Tadka

Sad Shayari in Hindi

Dubte Hi Chale Jate Hai

सोचते है उस को तो डुबते ही चले जाते है !
आंखे ही नहीं उस की यादें भी समंदर है !!

Aaj Bhi Ilzam Hai

अधूरी हसरतों का आज भी इलज़ाम है तुम पर !
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत ख़त्म ना होती !!

Hum To Unki Yad Me Hi Zilete The

दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया !
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया !
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे !
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया !!

Ishq Ki Nbazi

उसने इस कमाल से खेली इश्क़ की बाज़ी !
मैं अपनी फतह समझता रहा मात होने तक !!

Mai Zmane Se Nahi Hara

ना छेड किस्सा-ए-उल्फत बडी लम्बी कहानी है !
मैं ज़माने से नहीं हारा किसी की बात मानी है !!