Poetry Tadka

Sad Shayari in Hindi

Sath Hansa Karti Thi

साथ रोती थी, साथ हँसा करती थी !
एक परी मेरे दिल मे बसा करती थी !
किस्मत थी हम जुदा हो गए !
वरना वो मुझे अपनी तकदीर कहा करती थी !!

Hoke Mayoosh Naa

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये !
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये !
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे !
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये !!

Jo Dil Pe Lga

पत्थर तो बहुत मारे थे लोगों ने मुझे लेकिन !
जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था !!

Mere Marne Ke Liae Kaphi Hai

मेरा कत्ल करने का इरादा हो तो खंजर से वार न करना !
मेरे मरने के लिए काफी है तेरा औरों से प्यार करना !!

Thak Gya Is Jhan Me

थक गया हु इस जहा में चलते चलते मै !
सोने दे अपने आँचल में बचपन की तरहा ऐ माँ !
बहुत कुछ हासिल कर लिया है लेकिन जाने क्यू !
चैन कही नहीं मिल रहा तेरे आँचल जैसा ऐ 'माँ !!