Sad Shayari in Hindi
Sath Hansa Karti Thi
साथ रोती थी, साथ हँसा करती थी !
एक परी मेरे दिल मे बसा करती थी !
किस्मत थी हम जुदा हो गए !
वरना वो मुझे अपनी तकदीर कहा करती थी !!
एक परी मेरे दिल मे बसा करती थी !
किस्मत थी हम जुदा हो गए !
वरना वो मुझे अपनी तकदीर कहा करती थी !!
Hoke Mayoosh Naa
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये !
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये !
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे !
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये !!
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये !
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे !
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये !!
Jo Dil Pe Lga
पत्थर तो बहुत मारे थे लोगों ने मुझे लेकिन !
जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था !!
जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था !!
Mere Marne Ke Liae Kaphi Hai
मेरा कत्ल करने का इरादा हो तो खंजर से वार न करना !
मेरे मरने के लिए काफी है तेरा औरों से प्यार करना !!
मेरे मरने के लिए काफी है तेरा औरों से प्यार करना !!
Thak Gya Is Jhan Me
थक गया हु इस जहा में चलते चलते मै !
सोने दे अपने आँचल में बचपन की तरहा ऐ माँ !
बहुत कुछ हासिल कर लिया है लेकिन जाने क्यू !
चैन कही नहीं मिल रहा तेरे आँचल जैसा ऐ 'माँ !!
सोने दे अपने आँचल में बचपन की तरहा ऐ माँ !
बहुत कुछ हासिल कर लिया है लेकिन जाने क्यू !
चैन कही नहीं मिल रहा तेरे आँचल जैसा ऐ 'माँ !!