Sad Shayari in Hindi
Jab Ki Pta Hai
घड़ी घड़ी वो हिसाब करने बैठ जाते है !
जबकि पता है, जो भी हुआ, बेहिसाब हुआ !!
जबकि पता है, जो भी हुआ, बेहिसाब हुआ !!
Jaroori Hai
जरुरी है तेरे अहसास मेरे अल्फ़ाजों के लिये !
तुम बिन हर शायरी अधुरी है मेरी !!
तुम बिन हर शायरी अधुरी है मेरी !!
Mai Bewfa Hoon Ya Tumko Bewfa Samjhoo
तेरे होने पर भी खुद को तनहा समझूँ !
में बेवफा हु के तुजे बेवफा समझूँ !
तेरी बेरुखी से वक़्त तो गुज़र गया हें मेरा !
यह खुद्दारी हें तेरी या तेरी अदा समझूँ !
तेरे बाद क्या हाल हुआ हें मेरा !
ये तेरी इनायत हें या समझूँ !
ज़ख़्म देती हो और मरहम भी लगाती हो !
यह तेरी आदत हें या तेरी अदा !!
में बेवफा हु के तुजे बेवफा समझूँ !
तेरी बेरुखी से वक़्त तो गुज़र गया हें मेरा !
यह खुद्दारी हें तेरी या तेरी अदा समझूँ !
तेरे बाद क्या हाल हुआ हें मेरा !
ये तेरी इनायत हें या समझूँ !
ज़ख़्म देती हो और मरहम भी लगाती हो !
यह तेरी आदत हें या तेरी अदा !!
Kisi Ki Chahat Ko Samjho
चाहत हर दिल की होती हे की उसे भी कोई
दिल से चाहे!
मगर चाहत उसी की पूरी होती है
. जिसने किसी की चाहत को समझो !!
मगर चाहत उसी की पूरी होती है
. जिसने किसी की चाहत को समझो !!
Badi Mushkil Se Bna Hoo
बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद !
मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद !
तुझ से मोहब्बत थी मुझे बेइन्तहा लेकिन !
अक्सर ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद !!
मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद !
तुझ से मोहब्बत थी मुझे बेइन्तहा लेकिन !
अक्सर ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद !!