Sad Shayari in Hindi
Jane Meri Manzilo Ke Raste Kon Si Hai
जाने मेरी मंजिलो के रास्ते कौनसे है !
चल तो रहे है कदम पर दायरे कौनसे है !
क्या ढूँढती है नज़र हर पल कौन अपने और पराये कौन से है !!
चल तो रहे है कदम पर दायरे कौनसे है !
क्या ढूँढती है नज़र हर पल कौन अपने और पराये कौन से है !!
Kuch Dil Tsalli
कुछ दिल को तसल्ली हो आराम तो आये !
शिक़वा ही हो लब पर -मेरा नाम तो आये !
अब तुमसे मुलाक़ात हुये- बख़्त है गुज़रा !
तुम सामने आ जाओ-- वो शाम तो आये !!
शिक़वा ही हो लब पर -मेरा नाम तो आये !
अब तुमसे मुलाक़ात हुये- बख़्त है गुज़रा !
तुम सामने आ जाओ-- वो शाम तो आये !!
Ye Kaise Silsile Hai
ये कैसे सिलसिले हैं तेरे मेरे दरम्यां !
फासले भी बहुत है, चाहत भी बहुत !!
फासले भी बहुत है, चाहत भी बहुत !!
Bhut Khoobsurat
बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी !
इन्हें बना दो किस्मत हमारी हमें नहीं चाहिये !
ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !!
इन्हें बना दो किस्मत हमारी हमें नहीं चाहिये !
ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !!
Zindagi Ke Sesh Lamhe
मैने सुना है कि तुम भी हो बेताब मेरा होने के लिये !
जिंदगी के शेष लम्हें फिर अफवाहों के हवाले हैं !!
जिंदगी के शेष लम्हें फिर अफवाहों के हवाले हैं !!