Sad Shayari in Hindi
Daliya Badalne Ka
कैसे रखता मैं उस परिंदे कोअपने दिल के पिंजरेमें !
ऐ दोस्तो उस बेवफा का शौक ही था डालियां बदलने का !!
ऐ दोस्तो उस बेवफा का शौक ही था डालियां बदलने का !!
Mai Tere Baad Kisi Ka Rha Hi Nahi
लोग मुझ मे मोहब्बत तलाश करते रहे !
मै तेरे बाद किसी का रहा ही नहीं !!
मै तेरे बाद किसी का रहा ही नहीं !!
BHAROSE KI SJA
डूबा है मेरा बदन मेरे ही लहू में !
ये कांच के टुकड़ो पे भरोसे की सज़ा है !!
ये कांच के टुकड़ो पे भरोसे की सज़ा है !!
Udas Kar Deti Hai Har Roz
उदास कर देती है हर रोज...ये शाम मुझे !
लगता है जैसे कोई भूल रहा हो मुझे आहिस्ता आहिस्ता !!
लगता है जैसे कोई भूल रहा हो मुझे आहिस्ता आहिस्ता !!
Kamzor Pad Gya Hai
कमज़ोर पड़ गया है मुझसे तुम्हारा ताल्लुक !
या कहीं और सिलसिले मजबूत हो गए हैं !!
या कहीं और सिलसिले मजबूत हो गए हैं !!