मै किसी का जहाँ होता था.
मै तबाह हूँ तेरे प्यार में
तुझे दूसरों का ख्याल है
कुछ मेरे मसले पर गौर कर,
मेरी ज़िन्दगी का सवाल है.
तूने प्यार भी अजीब चीज़ बनायीं या रब,
तेरे सामने तेरे ही बंदा रोता है किसी और के लिए.
सच्चा प्यार तो नहीं मिला लेकिन,
झूठे प्यार की पहचान हो गयी.