Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Nashib Me Likha Hai Intzar Karna

नज़र चाहती है दीदार करना दिल चाहता है प्यार करना !
क्या बतायें इस दिल का आलम नसीब में लिखा है इंतजार करना !!

Aankho Se Aansoo Bankar Nikal

कैसे रोकु उनको जो अश्क आखो से ढल जाते है !
ये वो दर्द है जो आखो से आंसु बनकर निकल जाते है !!

aankho se aansoo bankar nikal

Koi Rasta To Bta De

मुझे तेरी बेरुख़ी का कोई शिकवा ना गिला है !
लेकिन मेरी वफ़ा का मुझे कुछ तो अब सिला दे !
वो दिल कहाँ से लाऊँ तेरी याद जो भुला दे !
मुझे याद आने वाले कोई रास्ता बता दे !!

koi rasta to bta de

Gam Es Baat Ka Nahi

गम इस बात का नहीं कि तुमने हमें छोड़ दिया !
गम तो इस बात का है कि तुम वो बन गए !
जैसा कभी न होने का वादा किया था !!

Aa Choo Le Zmin Aasman Ki Aas Naa Kar

आ छुले ज़मीन आसमान की आस ना कर !
जी ले ये ज़िन्दगी खुशियों की तलाश ना कर !
गमो को कर दूर तेरी किश्मत भी बदले गी !
मुश्कुराना सीख उसे पाने की चाहत ना कर !!