Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Hairan Naa Huaa Karo

हैरान ना हुआ करो, हर रात मेरे यूँ याद करने पर!
रिश्ता जिनसे दिल का होता है वो याद आ ही जाते हैं !!

Musam Mere Dil Ka Sard Kyu Hai

मौसम मेरे दिल का इतना सर्द क्यों है !
सजाता हूँ लफ़्ज़ों को मोहाब्बत से !
फिर भी इन में इतना दर्द क्यों है !!

Mere Sanso Me Chalti Hai

तेरी तस्वीर देखु तो ,लगे कुछ खास लिख दू मैं !
दीवानो के लिए फिर से नया इतिहास लिख दू मैं !
दूर बेशक है मुझसे तू , तुझे अब पास लिख दू मैं !
मेरे साँसों में चलती है तेरी जो सांस लिख दू मैं !!

Baat Karte Hai Hum Unhe

बात करते हैं हम उन्हें बुलाने कीआदत है जिनकी हमें सताने की !
कुछ बात है जो उनसे कहना है बात नहीं वह तुम्हें बताने की !!

baat karte hai hum unhe

Marte Honge Lakho Tum Pe

मरते होंगे लाखों तुझ पर पर हम तो तेरे साथ मरना चाहते है !!