Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ
Koi Ilzam Rah Gya
कोई इल्ज़ाम रह गया हैं तो वो भी दे दो !
हम तो पहले से बुरे थे अब थोड़े और सही !!
हम तो पहले से बुरे थे अब थोड़े और सही !!
Teri Ek Mushkan
यूँ तो शिकायते तुझ से सैंकड़ों हैं मगर !
तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिये !!
तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिये !!
Agar Sukun Milta
अगर सुकुन मिलता है उसे हम से जुदा होकर !
तो दुआ है ख़ुदा से.कि उसे कभी हम ना मिलें !!
तो दुआ है ख़ुदा से.कि उसे कभी हम ना मिलें !!
Ek Aas Ek Ahsas
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम !
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल ओर बस तुम !!
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल ओर बस तुम !!
Tum Kisi Aur Ki
तुम किसी और की किस्मत मे हो, तुम मेरे नहीं !
ये अगर सच भी है, तो मुझे ना बताया करो !!
ये अगर सच भी है, तो मुझे ना बताया करो !!