Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Koi Ilzam Rah Gya

कोई इल्ज़ाम रह गया हैं तो वो भी दे दो !
हम तो पहले से बुरे थे अब थोड़े और सही !!

Teri Ek Mushkan

यूँ तो शिकायते तुझ से सैंकड़ों हैं मगर !
तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिये !!

Agar Sukun Milta

अगर सुकुन मिलता है उसे हम से जुदा होकर !
तो दुआ है ख़ुदा से.कि उसे कभी हम ना मिलें !!

Ek Aas Ek Ahsas

एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम !
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल ओर बस तुम !!

Tum Kisi Aur Ki

तुम किसी और की किस्मत मे हो, तुम मेरे नहीं !
ये अगर सच भी है, तो मुझे ना बताया करो !!