Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Hum Unko Mnane Jaaenge

हम उनको मनाने जायेंगे उनकी उम्मीद गजब की है I
वे खुद चलकर आयेंगे हमारी भी जिद गजब की हैं II

Apna Hoga To Stake Marham Dega

अपना होगा तो सता के मरहम देगा !
जालिम होगा अपना बना के जख्म देगा !
समय से पहले पकती नहीं फसल !
अरे बहुत बरबादियां अभी मौसम देगा !!

Mere Pyar Ki Roshni

फ़ना हो गई मेरे प्यार की रौशनी वहाँ !
कदम कदम पर जहाँ बेशुमार मज़हब हैं !!

Apne Gmo Ka Numaish Na Kar

अपने गमों की यूँ नुमाइश न कर !
अपने नसीब की यूँ आज़माइश न कर !
जो तेरा है,तेरे दर पर खुद आएगा !
हर रोज़ उसे पाने की ख्वाइश न कर !!

Zalan Kaisa

मैने ही तो मांगी थी, उसके लिए खुशी की दुआ !
मेरे बगैर अब वो खुश है,तो फिर जलन कैसी !!

हिन्दी शायरी