Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ
Hum Unko Mnane Jaaenge
हम उनको मनाने जायेंगे उनकी उम्मीद गजब की है I
वे खुद चलकर आयेंगे हमारी भी जिद गजब की हैं II
वे खुद चलकर आयेंगे हमारी भी जिद गजब की हैं II
Apna Hoga To Stake Marham Dega
अपना होगा तो सता के मरहम देगा !
जालिम होगा अपना बना के जख्म देगा !
समय से पहले पकती नहीं फसल !
अरे बहुत बरबादियां अभी मौसम देगा !!
जालिम होगा अपना बना के जख्म देगा !
समय से पहले पकती नहीं फसल !
अरे बहुत बरबादियां अभी मौसम देगा !!
Mere Pyar Ki Roshni
फ़ना हो गई मेरे प्यार की रौशनी वहाँ !
कदम कदम पर जहाँ बेशुमार मज़हब हैं !!
कदम कदम पर जहाँ बेशुमार मज़हब हैं !!
Apne Gmo Ka Numaish Na Kar
अपने गमों की यूँ नुमाइश न कर !
अपने नसीब की यूँ आज़माइश न कर !
जो तेरा है,तेरे दर पर खुद आएगा !
हर रोज़ उसे पाने की ख्वाइश न कर !!
अपने नसीब की यूँ आज़माइश न कर !
जो तेरा है,तेरे दर पर खुद आएगा !
हर रोज़ उसे पाने की ख्वाइश न कर !!
Zalan Kaisa
मैने ही तो मांगी थी, उसके लिए खुशी की दुआ !
मेरे बगैर अब वो खुश है,तो फिर जलन कैसी !!
हिन्दी शायरी