Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ
Agar Mil Gati
अगर मिल जाती मुझे दो दिन की बादशाही !
संगदिल मेरी रियासत मे तेरी तस्वीर के सिक्के होते !!
संगदिल मेरी रियासत मे तेरी तस्वीर के सिक्के होते !!
Soda Kuch Aaisa Kiya
सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख्वाबो ने मेरी नींद से I
या तो दोनों आते है या कोई नहीं आता II
या तो दोनों आते है या कोई नहीं आता II
Ae Khuda Ek Tera Hi Dr Hai
लोगो ने कुछ दिया,तो सुनाया भी बहुत कुछ I
ऐ खुदा एक तेरा ही दर है,जहा कभी ताना नहीं मिला II
ऐ खुदा एक तेरा ही दर है,जहा कभी ताना नहीं मिला II
Aksar Puchti Hai Khamush Nigahe
अक्सर पूछती है उनकी खामोश निगाहे मुझसे I
मोहब्बत है तो उसका इज़हार क्यों नहीं करते I
अब कौन समझाए उन्हें की दो लफ़्ज़ों में I
जो बयां हो पाये ..हम वो प्यार नहीं करते II
मोहब्बत है तो उसका इज़हार क्यों नहीं करते I
अब कौन समझाए उन्हें की दो लफ़्ज़ों में I
जो बयां हो पाये ..हम वो प्यार नहीं करते II
Kamzhor Pad Gya Hai
कमजोर पड गया है, मुझ से तुम्हारा तआल्लुक I
या फिर कहीं और सिलसिले मजबुत हो गये है II
या फिर कहीं और सिलसिले मजबुत हो गये है II