Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Agar Mil Gati

अगर मिल जाती मुझे दो दिन की बादशाही !
संगदिल मेरी रियासत मे तेरी तस्वीर के सिक्के होते !!

Soda Kuch Aaisa Kiya

सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख्वाबो ने मेरी नींद से I
या तो दोनों आते है या कोई नहीं आता II

Ae Khuda Ek Tera Hi Dr Hai

लोगो ने कुछ दिया,तो सुनाया भी बहुत कुछ I
ऐ खुदा एक तेरा ही दर है,जहा कभी ताना नहीं मिला II

Aksar Puchti Hai Khamush Nigahe

अक्सर पूछती है उनकी खामोश निगाहे मुझसे I
मोहब्बत है तो उसका इज़हार क्यों नहीं करते I
अब कौन समझाए उन्हें की दो लफ़्ज़ों में I
जो बयां हो पाये ..हम वो प्यार नहीं करते II

Kamzhor Pad Gya Hai

कमजोर पड गया है, मुझ से तुम्हारा तआल्लुक I
या फिर कहीं और सिलसिले मजबुत हो गये है II