Poetry Tadka

Hindi Quotes

Maine Bhut Koshis Ki

मैंने बहुत कोशिश की उन को मनाने की !
वो फिर कोई नया बहाना लगाने वाले है !!

Mohabbat Ki Naa Sahi

मोहब्बत की न सही मेरे सलीके की तो दाद दे !
रोज़ तेरा ज़िक्र करता हूँ बगैर तेरा नाम लिए !!

Bhawnaao Ko Thes Naa Phuchaae

एक सज्जन व्यक्ति वह है जो अनजाने में किसी की भावनाओ को ठेस ना पहुंचाए !!

Abhi Is Trah Naa Nigah Kar

अभी इस तरफ़ ना निगाह कर मैं ग़ज़ल की पलकें सँवार लूँ !
मिरा लफ़्ज़ लफ़्ज़ हो आईना तुझे आईने में उतार लूँ !!

Kabhi Tuta Hi Nahi

कभी टुटा ही नही मेरे दिल से तेरी यादो का सिलसिला !
गुफ्तगु चाहे जिससे हो याद तो तुम ही रहती हो !!