इज्जत तो सबको दी मैंने,
पर वापस करना सब भूल गये
दुनिया धोखा देकर सच्ची बाते हो गयी,
और हम भरोसा करके गुनहगार हो गए..
जो लोग अपना होने का
सबसे ज्यादा दिखावा करते है
वही लोग सबसे पहले धोखा देते हैं..।।
झूठ भी कितना अजीब है
खुद बोलो तो अच्छा लगता है
दुसरें बोले तो गुस्सा आता है
जोखिम लिए बिना
तरक्की सम्भव नहीं है।
Jokhim Liye Bina
Tarakki Sambhav Nahin.
हार तो वो सबक है जो आपको
बेहतर होने का मौका देगी।
Haar To Wo Sabak Hai Jo Aapko
Behtar Hone Ka Mauka Degi.
खुद का बेस्ट वर्जन बनो
किसी और की कॉपी नहीं..
Khud Ka Best Version Bano
Kisi Aur Ki Copy Nahin.
लम्बा धागा और लंबी जुबान हमेशा उलझ जाती है
इसलिए धागा लपेटकर और जुबान समेट कर रखें।
"आशा" और "विश्वास" कभी गलत नही होते
बस ये हम पर निर्भर करता है कि हमने आशा
किससे की और विश्वास किस पर किया।
मजबूत होने में मजा ही तब हैं जब
सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो..
बयां से परे है
तेरे खयाल का सुकूं
सपने को पाने के लिए
समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है
गलती नीम की नहीं कि वो कड़वा है
खुदगर्जी जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है
जहाँ तक रिश्तों का सवाल है
तो लोगों का आधा वक़्त तो आज कल
अनजान लोगों को इम्प्रेस और
अपनों को इग्नोर करने में चले जाते हैं
मिलता तो बहुत कुछ है, जिंदगी में
बस हम गिनती उसी की करते हैं
जो हासिल ना हो सका।