Poetry Tadka

Hindi Quotes

Ek Hmari Kami Hogi

गुलशन की बहारो मे इन महकी फिजाओ मे !
जब आप हमें ढूढोगे तो आपकी आँखों मे नमी होगी !
सब कुछ होगा आपके पास बस एक हमारी ही कमी होगी !!

Kitna Pyar Hai

कितना प्यार हैं तुझसे वो लफ्ज़ो के सहारे कैसे बताऊ !
सिर्फ महसूस होते एहसासो की गवाही कहा से लाऊ !!

Daar Nahi Lagta Mujhe Haar Jane Se

डर नहीं लगता मुझे हार जाने से !
हारो गए तुम मेरे दूर जाने से !
आज पास हूँ तोह क़दर नहीं तुमको !
यक़ीन करो टूट जाओगे तुम मेरे चले जाने से !!

Ruthe Zindgi

रूठे जो जिदगी तो मना लेगे हम !
मिले जो गम तो निभा लेगे हम !
बस तुम रहना साथ हमारे !
पिघलते आँसू मे भी मुस्कुरा लेग

Nmak Ki Trah Ho Gai

नमक की तरह हो गई है ज़िन्दगी ''लोग स्वाद की तरह इस्तिमाल करते है