Hindi Quotes
Lhoo Bech Kar Jisne Pala
लहू बेच-बेच कर जिसने परिवार को पाला I
वो भूखी सो गयी जब बच्चे कमाने वाले हो गये II
वो भूखी सो गयी जब बच्चे कमाने वाले हो गये II
Aksar Yuhi Swal Aata Hai
अक्सर यूँही एक सवाल आता है उमड़ कर ज़हन मे मेरे !
आज बे-वजह क्यो भूल गये कल तक बे-वजह चाहने वाले !!
आज बे-वजह क्यो भूल गये कल तक बे-वजह चाहने वाले !!
Mile To Hjaro Log
मिले तो हजारो लोग थे, ज़िन्दगी में; पर !
वो सब से अलग थी जो किस्मत में नहीं थी !!
वो सब से अलग थी जो किस्मत में नहीं थी !!
Ye Soch Liya Hai
ये सोच लिया है की . किसी को आवाज़ नहीं देनी !
की अब मैं भी तो देखूं..कोई कितना तलबगार है मेरा !!
की अब मैं भी तो देखूं..कोई कितना तलबगार है मेरा !!
Kuch Door Hmare Sath Chalo
कुछ दूर हमारे साथ चलो हम सारी कहानी कह देंगे !
समझे ना जो आँखों से हम जुबान से उसे कह देंगे !!
समझे ना जो आँखों से हम जुबान से उसे कह देंगे !!