Poetry Tadka

Hindi Quotes

Azib Khani Hai

अजीब कहानी है इश्क और मोहब्बत की !
उसे पाया ही नहीं फिर भी खोने से डरता हूँ !!

Aankho Me Teri Doob Jane Ka Dil

आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है !
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है !
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम !
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है !!

Dil Me Intzar Ki Lkeer Chor Jaaenge

दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे !
आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे !
ढूंढ़ते फिरोगे हमें हर जगह एक दिन !
ज़िन्दगी में ऐसी अपनी कमी छोड़ जायेंगे !!

Wada Kiya To Nibhaaenge

वादा किया है तो निभायेगे !
सुरज की किरण बनकर तेरी चाह्त पे आयेगे !
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा !
तेरी हर सुबह को फुलो से सजायेगे !!

Yhi Baat Tumse Kahna Chahta Hoon

ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं !
ना तेरी याद मैं रोना चाहता हूं !
जब तक जिन्दगीं हैं, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा !
बस यही बात तुमसे कहना चाहता हूं !!