Dosti quotes in Hindi
Friendship Message In Hindi
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
- -

Dosti Shayari Sms
सबने कहा दोस्ती एक दर्द है हमने कहा क़ुबूल है। सबने कहा इस दर्द क साथ जी नहीं पाओगे हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना भी क़ुबूल है। शर्तें लगाई नहीं जाती दोस्ती के साथ कीजिये मुझे क़ुबूल मेरी हर कमी के साथ।

Suno Badlengey
सुनो
बदलेंगे नहीं जज़्बात मेरे साल की तरह
बेपनाह दोस्ती करने की ख़्वाहिश उम्र भर रहेगी
Sadgi Shayari
सादगी हो लफ़्ज़ों मेंतो यक़ीन मानिये
इज़्ज़त बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल जाते हैं
Dil Me Deemag
जरा सभल के रहना उन लोगो से दोस्तों
जिनके दिल मे भी दिमाग होते है

Dosti Ka Matlab
एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता
एक प्यारी सी मुश्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती
एक अहसास जो कभी दुःख नहीं देता
और एक रिश्ता जो कभी ख़त्म नहीं होता

Mere Rone Pe
मेरे मरने पे रोने वाले बहुत है मगर कोई
ऐसा चाहिए जो मेरे रोने पे मरने की बात करे

I Miss You

Badal Gya Hai Zmana

Aaj Ki Sabse Badi Duvidha

Aaj Ka Sawal

Hzaro Dard
हजारो दर्द छुपा रखें है दिल मे
सुनने वाला एक भी नहीं यारो

Dosti Sms
करो कुछ ऐसा दोस्ती मे की -बे ईमान लगे निभाओ यारी ऐसा कि यार को छोडना मुश्किल और दुनिया छोडना आसान लगे
Dosti Sms Hindi
कमजोरीयां मत खोज मुझ में मेरे दोस्त
एक तू भी सामिल है मेरी कमजोरियों में

Hindi Kavita
आहिस्ता चल जिंदगीअभी कई कर्ज चुकाना बाकी है
कुछ दर्द मिटाना बाकी है कुछ फर्ज निभाना बाकी है
रफ़्तार में तेरे चलने से कुछ रूठ गए कुछ छूट गए
रूठों को मनाना बाकी है रोतों को हँसाना बाकी है
कुछ रिश्ते बनकर टूट गए कुछ जुड़ते -जुड़ते छूट गए
उन टूटे -छूटे रिश्तों के जख्मों को मिटाना बाकी है
कुछ हसरतें अभी अधूरी हैं कुछ काम भी और जरूरी हैं
जीवन की उलझ पहेली को पूरा सुलझाना बाकी है
जब साँसों को थम जाना है फिर क्या खोना क्या पाना है
पर मन के जिद्दी बच्चे को यह बात बताना बाकी है
आहिस्ता चल जिंदगी अभी कई कर्ज चुकाना बाकी है
कुछ दर्द मिटाना बाकी है कुछ फर्ज निभाना बाकी है
Dosti Sms In Hindi New
आपकी मुस्कराहट मेरी पहचान है आपकी खुशी
ही मेरी जान हैकुछ भी कीमती नहीं मेरी ज़िन्दगी में
बस इतना समझ लेना की आपका दोस्त होना ही मेरी शान है
Tum Patthar Bhi Maroge
तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी
क्योंकि हम दोस्तो के तोहफ़े ठुकराया नहीं करते
Dil Nahi Milte
खतों से मीलों सफर करते थे जज़्बात कभी
अब घंटों बातें करके भी दिल नहीं मिलते
Dosti Sms In Hindi New
लौट आ किसी भी बहाने से
अकेला दिल डर रहा है जमाने से

Dosti Sms In Hindi
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है
इश्क मेरी रुह तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है
Dosti Sms In Hindi
दोस्त मत कर इन हसीनाओं से मोहब्बत
वह आँखों और बातों से वार करती हैं
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है
वो मुझसे भी ----प्यार----करती है
Acchi Dosti

Tere Sath Jine Ki
आदत सी हो गयी तेरे साथ जीने की
कब तेरी लत लग गयी पता ही नहीं चला
Dost Kabhi Dosto Se Khafa Nahi Hote
Pyaar Iss Dosti Mein Hi Hota Hai
Doshti SMS Jindagi Sundar Hain
जिंदगी सुंदर है पर मुझेजीना नहीं आताहर चीज में नशा है पर मुझेपीना नहीं आतासब मेरे बिना जी सकते हैंर्सिफ मुझे दोस्तो के बिनाजीना नहीं आता
Zugnoo Kabhi Roshni Ke Muhtaz Nahi Hote
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते

Zmin Par Hai Mgar Aasman Jaisa Hai
Mere Alfaaz To
Mere Chup Rahne Se
Tere Liae Har Sitam Har Gam
तेरे लिए हर सितम हर गम सह जाते है यारा बस तू हमारी है इसे जादा कोई और नहीं है प्यारा

Dil To Kahta Hai
Dosti Har Rishte Se Lagwab Hoti Hai
Sab Apne Yaar Hi To Hai
Firbhi Zindagi Bhar Sath Dete Hai
Aapko Khush Dekhkar
Mere Dosto Meri Zindagi Ki Duaa Naa Kiya Karo
मेरे दोस्तो मेरी ज़िन्दगी की दुआ ना किया करो अब मै तो जीते जी मर था जब उसने कहा तुम मुझे भूल जाओ

Pyar Ke Do Methe Bolse Kharidlo Mujhe
Teri Yado Me Sari Raat So Naa Ske
Doori Rahgai
Tere Dosti Ko Kabhi Badnam Naa Hone Denge
तेरी उल्फत को कभी नाकाम ना होने देगे तेरी दोस्ती को कभी बदनाम न होने देगे मेरी जिन्दगी मे सूरज निकले न निकले

Tere Hoke Bhi Tumse Door Rhe
Gulshan Ki Bharo Me
Mazboor Nahi Krenge
Mere Dil Me Tuhi Tum Ho
Mujhe Mout Aajaae
रख मेरे हाथ पर अपने हाथ का भरोसा कि अब जो तू बिछड़े तो मुझे मौत आ जाये

Khushi Aapki Dewani Ho Jaae
Khud Ko Rulate Hai
Tera Mushkurana Kafi Hai
Dosti Ko Pako Me Sjaae Rakhna
मुझसे इतना रिश्ता बनाये रखना मेरी दोस्ती तुम दिल में बसाये रखना वक्त को कोई बांध नहीं सकता पर इस दोस्ती को पलकों में सजाये रखना
