Poetry Tadka

Birthday Status

Dushman Bhi Duaa Dete Hai

दुश्मन भी दुआ देते हैं मेरी फितरत ऐसी है !
दोस्त ही दगा देते हैं मेरी किस्मत ऐसी है !!

Apne Mutabiq Hoja

हालातों से अच्छी तरह वाफिक हो जा !
फिर तू चाहे जिसके भी माफिक हो जा !
राय कायम करू कोई तेरे बारे में !
उससे पहले तू अपने मुताबिक हो जा !!

Kuch Alag Karna Hai To

कुछ अलग करना है तो जरा भीड़ से हट कर चलें !
क्यूंकि भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है !!

Gam Ke Kisse Ho Purane

मैं क्या हूँ ,कैसा हूँ ,जमाना सब जाने !
खुली किताब सा जीवन हर कोई पहचाने !
नेकी हो सदा मन में ,हो लबों पर प्रेम तराने !
खुशियाँ बांटू सबको ,गम के किस्से हो पुराने !!

Zindagi Aznabi Si Lagti Hai

दिन तो जैसे तैसे गुजर जाता है !
रात कि तन्हाई बहुत सताती है !
इतना तो क़रीब रहो दूर ना लगे !
जिंदगी भी अजानबी सी लगती है !!