Poetry Tadka

Best Shayari

Gum Ho Gai

हिचकियों में वफ़ा ढूंढ रहा था !
कमबख्त गुम हो गयी दो घूँट पानी से !!

Aage Tum Jano

जरूरी नहीं की हर बात पर तुम मेरा कहा मानों !
दहलीज पर रख दी है चाहत, आगे तुम जानो !!

Tere Ishq Ki Tarif

मेरे अल्फ़ाज़ झगड़ पड़े है !
तुम्हारे इश्क़ की तारीफ के खातिर !
कोई कह रहा है तुम्हे चाँद लिखूँ !
तो कोई कह रहा है तुम्हे सारी कायनात लिखूँ !!

Zuda Mat Karna

ए खुदा किसी को किसी पर फ़िदा मत करना !
और अगर करे तो फिर उन्हें जुदा मत करना !!

Khamushi Me Milti Hai

सच्चाई अक्सर, खामोशी मे ही मिलती है !
झुठ को हर वक्त, होंठो पर रहने की आदत है !!