Best Shayari
Gum Ho Gai
हिचकियों में वफ़ा ढूंढ रहा था !
कमबख्त गुम हो गयी दो घूँट पानी से !!
कमबख्त गुम हो गयी दो घूँट पानी से !!
Aage Tum Jano
जरूरी नहीं की हर बात पर तुम मेरा कहा मानों !
दहलीज पर रख दी है चाहत, आगे तुम जानो !!
दहलीज पर रख दी है चाहत, आगे तुम जानो !!
Tere Ishq Ki Tarif
मेरे अल्फ़ाज़ झगड़ पड़े है !
तुम्हारे इश्क़ की तारीफ के खातिर !
कोई कह रहा है तुम्हे चाँद लिखूँ !
तो कोई कह रहा है तुम्हे सारी कायनात लिखूँ !!
तुम्हारे इश्क़ की तारीफ के खातिर !
कोई कह रहा है तुम्हे चाँद लिखूँ !
तो कोई कह रहा है तुम्हे सारी कायनात लिखूँ !!
Zuda Mat Karna
ए खुदा किसी को किसी पर फ़िदा
मत करना !
और अगर करे तो फिर उन्हें जुदा मत करना !!
और अगर करे तो फिर उन्हें जुदा मत करना !!
Khamushi Me Milti Hai
सच्चाई अक्सर, खामोशी मे ही मिलती है !
झुठ को हर वक्त, होंठो पर रहने की आदत है !!
झुठ को हर वक्त, होंठो पर रहने की आदत है !!