Poetry Tadka

Sad Shayari in Hindi

Tere Ishq Me Sab Kuch

तेरे इश्क़ में सब कुछ लूटा बैठा !
मैं तो ज़िंदगी भी अपनी गँवा बैठा !
अब जीने की तमन्ना ना रही बाकी !
सारे अरमान मैं अपने दफ़ना बैठा !!

Zindagi Me Baar Baar Shara Nahi Milta

ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता !
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता जो पास है !
उसे संभाल के रखना,क्योकि !
खो कर फिर वो कभी दुबारा नही मिलता !!

Mgar Kuch Log Ne Mera Rasta Bhi Dekha

कभी शहरों से गुज़रेंगे कभी सेहरा भी देखेंगे !
हम इस दुनिया में आएं हैं तो ये मेला भी देखेंगे !
तेरे अश्कों की तेरे शहर में क़ीमत नहीं लेकिन !
तड़प जाएंगे घर वाले जो एक क़तरा भी देखेंगे !
मेरे वापस ना आने पर बहुत से लोग ख़ुश होंगे !
मगर कुछ लोग मेरा उम्र भर रस्ता भी देखेंगे !!

Uthti Nahi Hai Aankh

उठती नही है आँख अब किसी ओर की तरफ !
पाबंद कर गई है किसी की महोब्बत मुझे !!

Wo Aansoo Jo Bah Nahi Pata Aankho Se

बहुत अन्दर तक तबाही मचाता है !
वो आंसू जो आँखों से बह नहीं पाता !! wo aansoo jo bah nahi pata aankho se