Love Shayari in Hindi
Dekh Meri Aankho Me
देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं !
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं !
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से !
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं !!
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं !
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से !
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं !!
Mujhe Maaf Kar Dena Mere Khuda
मैं ना जानू इबादत, मुझे माफ़ कर देना ऐ मेरे खुदा !
मैं तो तेरे दर पे आता हूँ, उसकी गली से गुजरने के लिए !!
मैं तो तेरे दर पे आता हूँ, उसकी गली से गुजरने के लिए !!
Hum Ne Har Baar
हमने हर बार बदला है खुद को.सिर्फ़ उसकी खातिर !
और वो कहता है....तुम पहले जैसे नहीं रहे !!
और वो कहता है....तुम पहले जैसे नहीं रहे !!
Kyu Ek Pal Bhi
क्युँ इक पल भी # तुम_बिन रहा नही जाता !
तुम्हारा एक दर्द भी मुझसे सहा नही जाता, !
क्युँ इतना प्यार दिया है तुमने
की तुम बिन मुझ से जिया नही जाता !!
तुम्हारा एक दर्द भी मुझसे सहा नही जाता, !
क्युँ इतना प्यार दिया है तुमने
की तुम बिन मुझ से जिया नही जाता !!
Kabile Tarif Hai
काबिले तारीफ है मेरे सनम की हर अदा वो उसका ना कहना !
और फिर मेरी बाँहों में चले आना !!
और फिर मेरी बाँहों में चले आना !!