Love Shayari in Hindi
Chup Kar Dekhna Accha Lagta Hai
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर तेरे सामने !
आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है !!
आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है !!
Chalte Gulaab
हादसे दर्दनाक देखे हैं हमने चलते गुलाब देखे हैं !!
Kitne Pyar Se Usne Likha Tha Mera Naam
कितने प्यार से उसने लिखा था साहिल पे मेरा नाम !
बेताब लहरों ने चूम-चूम कर वजूद ही मिटा दिया मेरा !!
बेताब लहरों ने चूम-चूम कर वजूद ही मिटा दिया मेरा !!
Nahi Basti Kisi Aur Ki Surat
नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में !
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता !!
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता !!
Tere Ishq Ne Mujhe Itna Bekrar
तेरे इंतजार ने हम को इतना बेखबर रखा !
कभी तकिया इधर रखा, कभी तकिया उधर रखा !!
कभी तकिया इधर रखा, कभी तकिया उधर रखा !!