Love Shayari in Hindi
Pyar Ke Do Mithe Bol
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे !
दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी तुम्हे !!
दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी तुम्हे !!
Bhut Bolte Ho
उन्होंने कहा बहुत बोलते हो अब क्या बरस जाओगे !
हमने कहा जिस दिन चुप हो गया तुम तरस जाओगे !!
हमने कहा जिस दिन चुप हो गया तुम तरस जाओगे !!
Aankhe Band Hone Tak Prem Kre Wo Maa Hai
आँखे बन्द करके जो प्रेम करे वो 'प्रेमिका' है!
आँखे खोल के जो प्रेम करे वो 'दोस्त' है!
आँखे दिखाके जो प्रेम करे वो 'पत्नी' है!
अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो 'माँ' है!
परन्तु आँखों में प्रेम न जताते हुये भी जो प्रेम करे वो 'पिता' है !!
आँखे खोल के जो प्रेम करे वो 'दोस्त' है!
आँखे दिखाके जो प्रेम करे वो 'पत्नी' है!
अपनी आँखे बंद होने तक जो प्रेम करे वो 'माँ' है!
परन्तु आँखों में प्रेम न जताते हुये भी जो प्रेम करे वो 'पिता' है !!
Kaise Bhulega Wo
कैसी भूलेगा वो मेरी बरसो की
चाहत !!
दरिया अगर सुख भी जाय तो रेत में
नमी नहीं जाती !!
Mohabbat Hi Mohabbat Hai
तुम जिस रिश्ते से आना चाहो आ जाना !
मेरे चारो तरफ मोहब्बत ही मोहब्बत है !!
मेरे चारो तरफ मोहब्बत ही मोहब्बत है !!