Love Shayari in Hindi
Shayari On Mohabbat
मोहब्बत ये नहीं कि तुम तड़पो और उसे खबर भी न हो !
मोहब्बत ये है की
तुम्हारा दिल तड़पे तो उसके दिल पे क़यामत गुज़रे !!
मोहब्बत ये है की
तुम्हारा दिल तड़पे तो उसके दिल पे क़यामत गुज़रे !!
Har Aankh
कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए जमाने की !
हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती !!
हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती !!
Chahe Puri Umar Mulaqat Ho Na Ho
लम्हे ये सुहाने साथ हो ना हो कल में आज जैसी बात हो ना हो !
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा '' चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो !!
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा '' चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो !!
Meri Duniyan
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है !
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है .!!
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है .!!
Chahat Shayari Kaash
काश में तेरे दिल में इतनी सी जगह बना लूँ !
कि तेरे दिल की हर एक बात पता लगा लूँ !!
कि तेरे दिल की हर एक बात पता लगा लूँ !!