Poetry Tadka

Love Shayari in Hindi

Shayari On Mohabbat

मोहब्बत ये नहीं कि तुम तड़पो और उसे खबर भी न हो !
मोहब्बत ये है की
तुम्हारा दिल तड़पे तो उसके दिल पे क़यामत गुज़रे !!

Har Aankh

कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए जमाने की !
हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती !!

Chahe Puri Umar Mulaqat Ho Na Ho

लम्हे ये सुहाने साथ हो ना हो कल में आज जैसी बात हो ना हो !
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा '' चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो !!

Meri Duniyan

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है !
ऐ मेरे भगवान और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है .!!

Chahat Shayari Kaash

काश में तेरे दिल में इतनी सी जगह बना लूँ !
कि तेरे दिल की हर एक बात पता लगा लूँ !!