Love Shayari in Hindi
Use Jab Bhi Yaad Aaae
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो !
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले मगर !
उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ !!
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले मगर !
उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ !!
Wo Chahte Hai Jobhar Ke Pyar Karna
Pa Le Mujhko
वो रूह में उतर जाए तो पा ले मुझको I
इश्क़ के सौदे में जिस्म नहीं तोले जाते II
इश्क़ के सौदे में जिस्म नहीं तोले जाते II
Badi Hashin Ho Tum
बडी हसीन हो तुम
रोज आईने पर यूं सितम ना ढाया करो !
माना मिलना सही नहीं दुनिया की नजरों में हमारा !
कभी कभी सपनों में तो आ जाया करो !!
रोज आईने पर यूं सितम ना ढाया करो !
माना मिलना सही नहीं दुनिया की नजरों में हमारा !
कभी कभी सपनों में तो आ जाया करो !!
Tera Mera Nashib Hai
बिन देखे ही तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे !
🌹 बस तेरी यही चाहत ही तो मेरा नसीब है !!
🌹 बस तेरी यही चाहत ही तो मेरा नसीब है !!