Love Shayari in Hindi
Kaise Lar Loo Uski Mohabbat Pe Saq
कैसे कर लुँ उसकी महोब्बत पे शक यारो !
वो भरी महफिल में मुझे गले लगा कर रोई !!
वो भरी महफिल में मुझे गले लगा कर रोई !!
Ek Nadan Hai Jo Mujhe Anmol Kahta
हज़ारो कमियाँ है मुझ मैं मुझे मालूम है लेकिन !
एक शख़्स है नादान जो मुझे बहुत अनमोल कहता है !!
एक शख़्स है नादान जो मुझे बहुत अनमोल कहता है !!
Hum Kisi Ko Acche Nahi Lagte
Mai Razi Hoon
नहीँ चाहिए मुझे ऐसी खुशी जो तुझ से दूर कर दे !
मै राजी हूँ ऐसे दुखो मे भी
जो तुझ को याद करने पर मजबूर कर दे !!
मै राजी हूँ ऐसे दुखो मे भी
जो तुझ को याद करने पर मजबूर कर दे !!

Naa Kabhi Mila Naa Zuda Huaa
आंखों से दूर दिल के करीब था !
मैं उसका, वो मेरा नसीब था !
न कभी मिला न जुदा हुआ !
रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था !!
मैं उसका, वो मेरा नसीब था !
न कभी मिला न जुदा हुआ !
रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था !!