Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Aagaz To Hota Hai

आगाज तो होता है अंजाम नही होता !

जब मेरी कहानी मे तेरा नाम नही होता !

हँस हँस कर जवान दिल के हम क्यों ना चुने टुकड़े !

हर शख्स की किस्मत मे ईनाम नही होता !!

Teri Yaad Jab Aati Hai

तेरी याद जब आती है तो,उसे रोकते नही हैं हम !

‎क्यूँकि जो बगैर दस्तक के आते हैं,वो अपने ही होते है !!

Khawahish Shayari

मेरी तो बस छोटी सी ख्वाहिश है....
तुम्हारी कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे...

Khawahish Shayari - Latest Hindi Shayari

Aaj Kal Logon Ke Paas

आज कल लोगो के पास बस
एक ही काम रह गया है
किसी के Close होकर
उनसे दूर चले जाना....

Aaj Kal logon ke paas

Rula Deti Hai

तेरी यादो को पसन्दआ गई है मेरी आँखों की नमी !

हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी !!