Poetry Tadka

Birthday Status

Lakh Roshan Kar Lo Duniya

लाख रोशन कर लो दुनिया फिर भी मगर अँधेरा है !
जब तक चलेगी ये लड़ाई कि तेरा ज्यादा कम मेरा है !!

Mil Gya Inam

मुझे चाहतों का मिल गया ईनाम है !
डरा-डरा सा हर ख्वाब का पैगाम है !
अरमान कुचल रहे हैं दर्द के कदम से !
किसी की याद में मयकशी हर शाँम है !!

Bhagwan Se Rista Zodta Rha

इंसान, इंसान को मारता रहा शैतान खड़ा तमाशा देखता रहा !
मन्दिर - मस्जिद को लेकर लड़ मरे धर्म हर पल बदनाम होता रहा !
परिवार के रिश्ते निभा न सका भगवान से नाता जोड़ता रहा !!

Garib Ki Zaroorat

गरीबो के बदन को भी है चादर की जरूरत !
अब खुलकर मजारो पे ये ऐलान किया जाय !!

Bhagwan Ne Aankhe Bna Di

हर बात लफ़्ज़ों से कहना मुमकिन नहीं था !
इसलिए भगवान ने आँखें बना दी !!