Birthday Status
Nahi Zina Ab Mujhe
नहीं जीना मुझे अब उस नकली अपनों के मेले में !
खुश रहने की कोशिश कर लूंगा, खुद हीं अकेले में !!
खुश रहने की कोशिश कर लूंगा, खुद हीं अकेले में !!
Kinare Par
किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर !
ये समझ आया बोझ शरीर का नही साँसों का था !!
ये समझ आया बोझ शरीर का नही साँसों का था !!
Ghar Bnane Me
किसी ने आंख भी खोली तो सोने की नगरी मे !
किसी को घर बनाने मे जमाने बीत जाते है !!
किसी को घर बनाने मे जमाने बीत जाते है !!
Fkat Itna Hi Kha Tha
फकत इतना कहा था ना हमे तुमसे मोहब्बत है !
हमारी जान ले लोंगे क्या जरा सी बात के पिछे !!
हमारी जान ले लोंगे क्या जरा सी बात के पिछे !!
Use Choona Zurm Hai To
उसे छुना जुर्म है तो मेरी फ़ाँसी का इन्तजाम करो !
मेरे दिल की जिद् है.उसे सीने से लगाने की आज !!
मेरे दिल की जिद् है.उसे सीने से लगाने की आज !!