Poetry Tadka

Birthday Status

Nahi Zina Ab Mujhe

नहीं जीना मुझे अब उस नकली अपनों के मेले में !
खुश रहने की कोशिश कर लूंगा, खुद हीं अकेले में !!

Kinare Par

किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर !
ये समझ आया बोझ शरीर का नही साँसों का था !!

Ghar Bnane Me

किसी ने आंख भी खोली तो सोने की नगरी मे !
किसी को घर बनाने मे जमाने बीत जाते है !!

Fkat Itna Hi Kha Tha

फकत इतना कहा था ना हमे तुमसे मोहब्बत है !
हमारी जान ले लोंगे क्या जरा सी बात के पिछे !!

Use Choona Zurm Hai To

उसे छुना जुर्म है तो मेरी फ़ाँसी का इन्तजाम करो !
मेरे दिल की जिद् है.उसे सीने से लगाने की आज !!