Sad Poetry,Best Poems,famous sad poetry,best short poems,best love poems,best funny poems,best poems ever written,best poems of all time,best poems in hindi,famous poems,best poems eversad poetry about love,sad poetry in urdu about love,sad poetry about life,sad poetry in urdu 2 lines,wasi shah sad poetry,sad poetry facebook,sad poetry in english
क्या कहे कुछ कहा नहीं जाता
दर्द इतना है की सहा नहीं जाता
प्यार हो गया है इस कदर आप से
बिना डिस्टर्ब किये रहा नहीं जाता !!
हर मुलाकात पर वक्त का तकाजा हुआ
हर याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ
सुनी थी सिर्फ लोगो से जुदाई की बाते
आज खुद पे बीती तो हकीक़त का अंदाजा हुआ !!
प्यार करते हो मुझसे तो इज़हार कर दो
अपनी मोहब्बत का जिक्र आज सरे आम कर दो
नही करते हो प्यार तो इंकार कर दो
ये लो मेरा दिल इसे टूकड़े हजार कर दो !!
तू मेरी किस्मत मेरी तकदीर हो गई
हमने उनके याद में इतना खत लिखे
की वह रद्दी बेचकर अमीर हो गई !!
दिल उसके लिए ही मचलता है ठोकर खता है
और सभालता है किसी ने इस कदर कर लिया
दिल पर कब्जा दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता है !!
दिल टूटने पर भी जब कोई शिकवा ना रहे
चाहे साथ निभाने को कोई मितवा ना रहे
जमाने भर का गम जब हसके सहते है
चाहत के इसी अहसास को प्यार कहते है !!
अपना हमसफर बना लो मझे
तेरी ही साया हूँ अपना लो मुझे
ये रात का सफर और भी हसीन हो जाएगा
तू आ मेरे सपनो में या बुला लो मुझे !!
आँखे ही बना देती है फसाना किसी का
आँखे ही बना देती है दीवाना किसी का
आँखे ही हसाती है आँखे ही रुलाती है
आँखे ही बसा देती है घराना किसी का !!
जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है!
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है!
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से!
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है!