Romantic Shayari in Hindi
Tum Agar Chaho
मुझ में बेइंतेहा मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है !
तुम अगर चाहो तो मेरी सांसों की तलासी ले लो !!
तुम अगर चाहो तो मेरी सांसों की तलासी ले लो !!
Pata Nahin
पता नही ये बादल क्यूँ भटक रहे हैं फ़िज़ा में दर-बदर !
शायद इनसे भी बात नहीं करता, इनका अपना कोई !!
शायद इनसे भी बात नहीं करता, इनका अपना कोई !!
Ishara Bus Dilbar
बातें हज़ारों से महफ़िल में होती है !
इशारे बस दिलबर को किये जाते हैं !!
इशारे बस दिलबर को किये जाते हैं !!
Akela Hun
अकेला वारिस हूँ उसकी तमाम नफरतों का !
जो शख्स सारे शहर में प्यार बाटंता है !!
जो शख्स सारे शहर में प्यार बाटंता है !!
Meri Rooh Chhoo Lene Ke
मेरी रूह को छू लेने के लिए बस कुछ लब्ज ही काफी है !
कह दो बस इतना ही के तेरे साथ जीना अभी बाकि है !!
कह दो बस इतना ही के तेरे साथ जीना अभी बाकि है !!