Poetry Tadka

Romantic Shayari in Hindi

Tera Khamoosh Rahna

सारी दुनियां के रूठ जाने से मुझे कोई गर्ज़ नहीं !
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता हैं !!

Mohabbat Ho Jati Hain

किसी मासूम लम्हे में किसी मासूम चेहरे से !
मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत हो जाती है !!

Mujhme Khoobi

सबसे यूं मिलना के जैसे दिल में कोई दुख न हो !
मुझमे ये खूबी है सब खामियों के बावजूद !!

Hai Koi

है कोई अहल-इ-दिल जो खरीद ले हमारे मिज़ाज़ को !
हम ज़ख्म खरीदते हैं मोहब्बत करने वालों से !!

Ye Bhi Ek Tamasha

ये भी एक तमाशा है इश्क़-इ-मोहब्बत में !
दिल किसी और का होता है और बस किसी और का !!