Romantic Shayari in Hindi
Hatheliyon Par Mehndi
हथेलियो पर मेहदी का जोर ना डालिये,
दब के मर जाएगी लकीरे मेरे नाम की Iii
दब के मर जाएगी लकीरे मेरे नाम की Iii
Badi Mushkil Se
बड़े मुश्किल होते हैं वो लम्हे कसम से,
जिनमे तू खफा हो जाया करता है...
साँस अटकी, धड़कन रुकी सी रहती है,
बड़ा बुरा सा हाल हो जाया करता है...
ये जो तेरी आदत सी हो गयी है मुझे,
उसी का शायद तू फ़ायदा उठाया करता है...
हम शायद इतने सियाह हो चुके है तेरे लिए,
जो अब हमसे ताल्लुक को फ़िज़ूल बताया करता है...
अब तू बहुत ज़्यादा ही ना रूठ जाए कहीं,
ज़हन मे बस यही ख्याल आया-जाया करता है...
Romantic Shayari
जिनमे तू खफा हो जाया करता है...
साँस अटकी, धड़कन रुकी सी रहती है,
बड़ा बुरा सा हाल हो जाया करता है...
ये जो तेरी आदत सी हो गयी है मुझे,
उसी का शायद तू फ़ायदा उठाया करता है...
हम शायद इतने सियाह हो चुके है तेरे लिए,
जो अब हमसे ताल्लुक को फ़िज़ूल बताया करता है...
अब तू बहुत ज़्यादा ही ना रूठ जाए कहीं,
ज़हन मे बस यही ख्याल आया-जाया करता है...
Romantic Shayari
Hontho Ki Talab
हुई जो तेरे होंठो की तलब, हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया !!
Khuda Khair Kare
बहुत देर से कोई हिचकी नहीं आई, भूलने वालों की खुदा खैर करे !!
Yaad Rakho
याद रखो किसी भी हवाले से, हर हवाले से हम तुम्हारे हैं !!