Romantic Shayari in Hindi
Khairaat Me Mili Khushi
खैरात में मिली ख़ुशी हमें अच्छी नहीं लगती !
हम अपने दुखों में रहते हैं नवाबों की तरहं !!
हम अपने दुखों में रहते हैं नवाबों की तरहं !!
Teri Wafa
तेरी वफ़ा के तक़ाज़े बदल गए वरना !
मुझे तो आज भी तुमसे अज़ीज़ कोई नहीं हैं !!
मुझे तो आज भी तुमसे अज़ीज़ कोई नहीं हैं !!
Rakh Mere Hath Pe
रख मेरे हाथ पे अपने हाथ का भरोसा, के अबके बिछड़े तो मौत आ जाये !!
Kuch Is Ada Se
कुछ इस अदा से सुनाना हल इ दिल हमारा उसे !
वो खुद हे कह दे किसी को भूल जाना बुरी बात है !!
वो खुद हे कह दे किसी को भूल जाना बुरी बात है !!
Mere Khamoosh
मेरे खामोश रहने पे कोई इलज़ाम न देना !
समंदर तो समंदर हैं... कभी बोला नहीं करते !!
समंदर तो समंदर हैं... कभी बोला नहीं करते !!