Poetry Tadka

Romantic Shayari in Hindi

Khairaat Me Mili Khushi

खैरात में मिली ख़ुशी हमें अच्छी नहीं लगती !
हम अपने दुखों में रहते हैं नवाबों की तरहं !!

Teri Wafa

तेरी वफ़ा के तक़ाज़े बदल गए वरना !
मुझे तो आज भी तुमसे अज़ीज़ कोई नहीं हैं !!

Rakh Mere Hath Pe

रख मेरे हाथ पे अपने हाथ का भरोसा, के अबके बिछड़े तो मौत आ जाये !!

Kuch Is Ada Se

कुछ इस अदा से सुनाना हल इ दिल हमारा उसे !
वो खुद हे कह दे किसी को भूल जाना बुरी बात है !!

Mere Khamoosh

मेरे खामोश रहने पे कोई इलज़ाम न देना !
समंदर तो समंदर हैं... कभी बोला नहीं करते !!