हर सागर के दो किनारे होते है
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है
यु जरूरी नहीं हर कोई पास हो क्युकी
ज़िन्दगी में यादे के भी सहारे होते है
तेरी तलब ने निखारा है मेरे सावले पन को
तेरी आगोश में ही मुकम्मल नज़र आता हूँ
कुछ तो बात है तेरी फितरत में वरना
तुझे चाहने की खता बार-बार नहीं करते