बहुत भीड़ हो गई है लोगों के दिलो में.
इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं
प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो
रूठ कर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो
तमन्ना ये है कि ना देना कभी धोखा
फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो
आँखें देखती हैं तेरा रास्ता
अब तो मिलने आ जाओ हमें
तुम्हें ख़ुदा का वास्ता
शायरी पंसद करने लगे हो...!
कहीं तुमने भी मोहब्बत में, धोखा तो नहीं खा लिया