Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Hadson Ke Gawah

हादसोँ के गवाह हम भी हैँ अपने दिल से तबाह हम भी हैँ !
बीना जुर्म के सजा-ए-मौत मिली
ऐसे एक बेगुनाह हम भी हैँ ...

Shayari Ki Duniya Poetry Tadka

तुमने दिल की बात कह दी आज ये अच्छा हुआ

हम तुम्हें अपना समझते थे बड़ा धोखा हुआ 

आपकी आँखों में ये आँसू कहाँ से आ गये 

हम तो दीवाने है लेकिन आप को ये क्या हुआ.

Shayari ki Duniya Poetry tadka

Kyun Karte Ho

क्यों करते हो मुझसे इतनी खामूश मोहब्बत 

लोग समझते है इस बद्नशीब का कोई नही है 

kyun karte ho

Kis Kis Ka Naam Loo

किस किस का नाम ले अपनी बर्बादी में 

बहुत लोग आए थे दुआएँ देने शादी में 

kis kis ka naam loo

Yki Rakhye Khud Pe

यकीं करिए ख़ुद से, आशिक़ी कभी धोखा नहीँ देगी....

ये ख़ुद की शख़्सियत ही, मरने तक आपका साथ देगी

yki rakhye khud pe