तुमने दिल की बात कह दी आज ये अच्छा हुआ
हम तुम्हें अपना समझते थे बड़ा धोखा हुआ
आपकी आँखों में ये आँसू कहाँ से आ गये
हम तो दीवाने है लेकिन आप को ये क्या हुआ.
क्यों करते हो मुझसे इतनी खामूश मोहब्बत
लोग समझते है इस बद्नशीब का कोई नही है
किस किस का नाम ले अपनी बर्बादी में
बहुत लोग आए थे दुआएँ देने शादी में
यकीं करिए ख़ुद से, आशिक़ी कभी धोखा नहीँ देगी....
ये ख़ुद की शख़्सियत ही, मरने तक आपका साथ देगी