Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Milna Ittefaq Tha

मिलना इत्तफाक था बिछाडना नशीब था 

वो इतना दूर हो गाए जितना वो मेरे करीब था 

हम उनको देखने के लिए तरस गाए 

जिसकी हथेली पे हमारा नसीब था 

milna ittefaq tha

Shayari Ki Duniya

जनाब ये शायरी की दुनिया है अगर अर्थ पे गये तो अनर्थ हो जाऐगा.

shayari ki duniya

Shayar Hota

इश्क भी जरुरी है ग़ालिब शायरी के लिये.... अगर कलम लिखती तो दफ्तर का बाबू शायर होता

shayar hota

Apne Photo Par Shayari

दुनिया तेरे वजूद को करती रही तलाश, 
हमने तेरे ख्याल को दुनिया बना लिया ।

अपनी फोटो पे शायरी लिख के पोस्ट 
करने वाले वही लोग होते हैं. 
जो स्कूल में निशानी लगाने के 
लिए पेन की ढक्कन चबा जाते थे.

अपने ही अपनों से करते है अपनेपन की अभिलाषा... 
पर अपनों ने ही बदल रखी है, 
अपनेपन की परिभाषा !!

Apne Photo Par Shayari

Shayari Ka Badshah

शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी, अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी

shayari ka badshah