Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Shayari Ka Badshaah

शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी,,,,,

अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी ।

Aasan Nahin

आसान नही है हमसे यूँ शायरी मे जीत पाना,

हमने जो लिखा है जनाब मोहबत करके लिखा है..

Jinki Aankhon Me

शायरी उसी के लबों पर

सजती है साहिब….

जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो .

 

Dard Ki Hadd

दर्द जब हद से गुजर गया और कलम चल पड़ी।

अलफाज अहसास से यूँ मिले की शायरी बन गई ।।

 

A Dil Soja

ऐ दिल सो जा अब तेरी शायरी पढ़ने वाली, 

किसी और शायर की गजल बन गयी है !!