Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Badal Gaye Ho Tum

लोग अक्सर मुझसे कहते है की बदल गाए हो तुम 

मै मुश्कुरा कर कहता हूँ टूटे हुए फूल

का रंग अक्सर बदल जाते है 

badal gaye ho tum

Log Puchte Hai Kya Karte Ho

लोग पूछते हैं मैं क्या करता हूँ

उन्हें क्या बताऊँ..

मोहब्बत की थी अब रोज़ मरता हूँ

"क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में

वो लोग ही बिछड़ गए

जो जिंदगी हुआ करते थे 

Maaf Nahi Kar Paoge

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे

जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे

maaf nahi kar paoge

Badla Shayari

सुना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला..

आजमाएंगे कभी तुम्हारे 💋 होठो को चूम कर

badla shayari

Badi Ajeeb Mulakat

बडी अजीब मुलाकातें होती थी हमारी,

वो किसी मतलब से मिलते थे

और हमे तो सिर्फ मिलने से मतलब था

badi ajeeb mulakat