Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Tum Bin Shayari

जरुरी है तेरे अहसास मेरे अल्फ़ाजों के लिये....

तुम बिन हर शायरी अधुरी है मेरी

 

Dil Cheer Shayari

हमारी शायरी पढ़ कर बस इतना सा बोले वो,

कलम छीन लो इनसे... ये लफ्ज़ दिल चीर देते है.

 

Meri Masoom Se Mohabbat

दबी हुई थी जो बातें दिल में वो बाहर आ रही है,

मेरी मासूम सी मोहब्बत शायरी में मुस्कुरा रही है !!☺☺☺

 

Adhoore Se Shayari

अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना...! मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तूम ही हो...!

Adhoore se shayari

What Is Shayari

शायरी क्या है मुझे पता नहीं,

मै नग्मों की बंदिश जानती नहीं,

मै जो भी लिखती हूँ, मान लेना सब बकवास है,

जो कुछ भी हैं ये कैद इन अल्फाजों में ,

बस ये मेरे कुछ दर्द और मेरे कुछ ज़ज्बात हैं