Poetry Tadka

Hindi Shayari हिंदी शायरी लिखा हुआ

Meri Shayari

उसे मेरी शायरी पसंद आई क्योंकि इनमे दर्द था, न जाने मैं क्यों पसंद नहीं आया मुझमे तो उससे ज्यादा दर्द था 

meri shayari

Meri Shayari Hindi Me

उसे मेरी शायरी पसंद आई क्योंकि इनमे दर्द था, न जाने मैं क्यों पसंद नहीं आया मुझमे तो उससे ज्यादा दर्द था ।

शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी, अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी ।

अपनी फोटो पे शायरी लिख के पोस्ट करने वाले वही लोग होते हैं. जो स्कूल में निशानी लगाने के लिए पेन की ढक्कन चबा जाते थे.. ।

इश्क भी जरुरी है ग़ालिब शायरी के लिये.... अगर कलम लिखती तो दफ्तर का बाबू शायर होता ।

 

जनाब ये शायरी की दुनिया है अगर अर्थ पे गये तो अनर्थ हो जाऐगा.??

Shayari Bhi Ek Khel Hai

शायरी भी एक खेल है
शतरंज का...
जिसमे लफ़्ज़ों के मोहरे
मात दिया करते हैं एहसासों को..

Mujhey Padhna Hai Agar

मुझे पढ़ना है तो बस मेरी हिंदी शायरी को पढ़ लिया करिये ,

शब्द का तो पता नहीं , मगर जज्बात बे मिशाल होंगे ।।

 

Dil Ke Jazbaat

दिल के जज्बात शायरी में लिखता हू

तभी तो लफ्जों में नही लोगो के दिल में धडकता हूँ