Poetry Tadka

Un Category

Ishq Aur Dosti

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है !

इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है !

इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी !

पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है !!

Tere Bare Me

तेरे बारे में जब सोचा नहीं था

में तन्हा था मग़र इतना नहीं था

समंदर ने मुझे प्यासा ही रखा

में जब सेहरा में था प्यासा नहीं था

सुना है बंद कर ली उनसे आँखें

कई रातों से वो सोया नहीं था !!

Zinda Rakhne Ka

मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगों में बहने का,

ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का !! 

 

zinda rakhne ka

Hindi Love Poems With English Translation

किसी भी मौसम में खरीद लीजिये जनाब, 

मोहब्बत के जख्म हमेशा ताजे ही मिलेंगे !!

hindi love poems with english translation

Nibhayenge Hum

जब दूरियों की आग दिलों को जलायेगी

जिस्मों को चांदनी में भिगोया करेंगे हम

गर दे गया दगा हमें तूफ़ान भी 'क़तील"

साहिल पे कश्तियों को डुबोया करेंगे हम !!

nibhayenge hum