ए खुदा मेरे रिश्ते मे कुछ ऐसी बात हो !
मैं सोचूँ उस को ओर वो मेरे पास हो !
मेरी सारी खुशी मिल जाए उस को !
एक लम्हे को भी अगर वो उदास हो !!
ज़रूरी नही आपस मे बात होती रहे !
ज़रूरी नही की रोज़ मुलाकात होती रहे !
ज़रूरी है बस इतना की आप जहाँ भी रहें !
बस हमारी कमी का एहसास आपको होता रहे !!
किसी दिन हम गुजरा हुआ कल बन जाएँगे
पहले हर रोज़ किसी को
फिर कभी-कभी किसी को,
फिर कभी ना कभी किसी को याद आएँगे !!