Poetry Tadka

Un Category

Kash Dil Ki Aawaz

काश दिल की आवाज़ मे इतना असर हो जाए !

की हम जिसे याद करें उसे खबर हो जाए !

आज रब से यही दुआ है मेरी ,

कि आप जिसे चाहें वो आप का हमसफ़र हो जाए !!

Kah Nahi Pte

दिल की ज़ुबान वो समझ नहीं पाते !

होठों से हम कुछ कह नहीं पाते !

अपनी बेबसी हम किस तरह कहें !

कोई है जिस के बिना हम रह नही पाते !!

kah nahi pte

Kuch Aeysi Baat Ho

ए खुदा मेरे रिश्ते मे कुछ ऐसी बात हो !

मैं सोचूँ उस को ओर वो मेरे पास हो !

मेरी सारी खुशी मिल जाए उस को !

एक लम्हे को भी अगर वो उदास हो !!

kuch aeysi baat ho

Zaroori Nahi

ज़रूरी नही आपस मे बात होती रहे !

ज़रूरी नही की रोज़ मुलाकात होती रहे !

ज़रूरी है बस इतना की आप जहाँ भी रहें !

बस हमारी कमी का एहसास आपको होता रहे !!

Kisi Din Hum

किसी दिन हम गुजरा हुआ कल बन जाएँगे

पहले हर रोज़ किसी को 

फिर कभी-कभी किसी को,

फिर कभी ना कभी किसी को याद आएँगे !!