Poetry Tadka

Smile Status

Smile Status In English

  '    

   

Smile Status in English

Mere Man Me Bas Rahi Hai

मुस्कान तेरी प्यारे मेरे मन में बस रही है

जादू भरी नज़र से कई तीर कस रही है

Pyar Se Mango

प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो❤ 

रूठकर चाहे मेरी मुस्कान😊 माँग लो

तमन्ना ये है कि ना❎ देना कभी धोखा💔

फिर हँसकर 😀चाहे मेरी जान😘 माँग लो

Mushkan Me Fark Kya Hai

पता है तुम्हारी और हमारी

मुस्कान में फ़र्क क्या है?

तुम खु😍श हो कर मुस्कुराते हो

हम तुम्हे खुश देख के 😍मुस्कुराते हैं

Tabiyat Meri

तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी

बताओ ना तुम इश्क़ करते हो या इलाज़

Teri Muskan

तेरी मुस्कान तेरा लहज़ा और तेरे मासूम से अल्फाज़  

और क्या कहूँ बस बहुत याद आते हो तुम

Dard-e-Dil

मुस्कान से भी होते है दर्दे दिल बयान 

आदत रोनी की हो ज़रूरी नहीं

Hum Diwane

ना दिल की चली ना आँखों की

हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए

Jeene Do

जीने दो बचपन को खुली हवा की बांहों में

मुस्कान दो तुम इन्हें क्योंकि 

ख़ौफ़ तो बहुत है ज़माने में

Nahi Kehti

नहीं कहती के मुझे सबसे ज्यादा चाहो

पर एक नज़र प्यार से तो उठाया करो

नही कहती के हाथ बंटाओ मेरा

पर कितना करती हूँ देख तो जाया करो

नही कहती के #हाथ पकड के चलो मेरा

पर कभी दो कदम साथ तो आया करो

यूँ ही गुज़र जाएगा जिंदगी का सफ़र भागते भागते

एक पल थक के साथ तो बैठ जाया करो

नही कहती के कई नामों से पुकारो

एक बार फुर्सत से सुनो ही कह जाया करो

नहीं कहती हूँ आपसे कि चाँद -तारे तोडकर लाओ

पर जब आते हो एक मुस्कान साथ लाया करो

Ek Muskan Sath Laya Karo

नहीं कहती हूँ आपसे कि चाँद -तारे तोडकर लाओ

पर जब आते हो एक मुस्कान साथ लाया करो

Khushi Aur Muskan

जिंदगी की बैंक मे जब प्यार का

बैलेंस कम हो जाता है 

तब हसीं खुशी और मुस्कान के 

चेक बाऊंस होने  लगतेहै 

Muskan Bikhra Di

थोड़ा काजल लगा लिया 

थोड़ी मुस्कान बिखरा दी

खुद तो सज गए हुज़ूर 

और हमें तबाह कर दिया

Ye Bikhri Mushkan

ये उड़ती जुल्फें और ये बिखरी मुस्कान

एक अदा से संभलूँ तो दूसरी होश उड़ा देती है

Mat Jalo Meri Mushkan Pe

मत जलो मेरी मुस्कान पर 

मैं बस दर्द की नुमाईश नहीं करती

समुंद्र है मेरा हृदय दरिया की ख्वाहिश नहीं करती

 

Muskan Ke Siva

मुस्कान के सिवा कुछ न लाया कर चेहरे पर

मेरी फ़िक्र हार जाती है तेरी मायूसी देखकर

Meri Muskan Me Tum

किस किस तरह से छुपाऊँ तुम्हें मैं

मेरी मुस्कान में भी नज़र आने लगे हो तुम

Ek Muskan

एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं

एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं

ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना

एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है

Muskurate Hai

हर कोई परख लेता है हर किसी को

कुछ कह कर रिश्ते तोड़ देते हैं 

कुछ चुप रह कर रिश्ते निभाते रहते हैं

कुछ चुप रह कर मुश्कुराते है 

Tere Chehre Ki Muskan

मेरे चेहरे की हर मुस्कान बयाँ करती

तेरी चाहत को कभी तू भी देख इन

आँखों में तस्वीर सिर्फ तेरी ही नज़र आएगी