Smile Status
Teri Muskan
तेरी मुस्कान तेरा लहज़ा और तेरे मासूम से अल्फाज़ ,
और क्या कहूँ बस बहुत याद आते हो तुम
Dard-e-Dil
मुस्कान से भी होते है दर्दे दिल बयान
आदत रोनी की हो ज़रूरी नहीं
Hum Diwane
ना दिल की चली ना आँखों की
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए
Jeene Do
जीने दो बचपन को खुली हवा की बांहों में
मुस्कान दो तुम इन्हें क्योंकि
ख़ौफ़ तो बहुत है ज़माने में
Nahi Kehti
नहीं कहती, के मुझे सबसे ज्यादा चाहो
पर एक नज़र प्यार से तो उठाया करो.
.
नही कहती, के हाथ बंटाओ मेरा
पर कितना करती हूँ, देख तो जाया करो
.
नही कहती, के #हाथ पकड के चलो मेरा
पर कभी दो कदम साथ तो आया करो
.
यूँ ही गुज़र जाएगा जिंदगी का सफ़र भागते भागते
एक पल थक के साथ तो बैठ जाया करो
.
नही कहती, के कई नामों से पुकारो
एक बार फुर्सत से सुनो ही कह जाया करो
.
नहीं कहती हूँ आपसे कि चाँद -तारे तोडकर लाओ
पर जब आते हो, एक मुस्कान साथ लाया करो