Smile Status
Ek Muskan Sath Laya Karo
नहीं कहती हूँ आपसे कि चाँद -तारे तोडकर लाओ
पर जब आते हो, एक मुस्कान साथ लाया करो
Khushi Aur Muskan
जिंदगी की बैंक मे जब प्यार का
बैलेंस कम हो जाता है
तब हसीं खुशी और मुस्कान के
चेक बाऊंस होने लगतेहै
Muskan Bikhra Di
थोड़ा काजल लगा लिया,
थोड़ी मुस्कान बिखरा दी,
खुद तो सज गए हुज़ूर,
और हमें तबाह कर दिया
Ye Bikhri Mushkan
ये उड़ती जुल्फें और ये बिखरी मुस्कान
एक अदा से संभलूँ तो दूसरी होश उड़ा देती है
Mat Jalo Meri Mushkan Pe
मत जलो मेरी मुस्कान पर,
मैं बस दर्द की नुमाईश नहीं करती,
समुंद्र है मेरा हृदय, दरिया की ख्वाहिश नहीं करती