Smile Status
Muskan Ke Siva
मुस्कान के सिवा कुछ न लाया कर चेहरे पर
मेरी फ़िक्र हार जाती है तेरी मायूसी देखकर
Meri Muskan Me Tum
किस किस तरह से छुपाऊँ तुम्हें मैं
मेरी मुस्कान में भी नज़र आने लगे हो तुम
Ek Muskan
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है
Muskurate Hai
हर कोई परख लेता है हर किसी को..
कुछ कह कर रिश्ते तोड़ देते हैं,
कुछ चुप रह कर रिश्ते निभाते रहते हैं
कुछ चुप रह कर मुश्कुराते है
Tere Chehre Ki Muskan
मेरे चेहरे की हर मुस्कान बयाँ करती
तेरी चाहत को कभी तू भी देख इन
आँखों में तस्वीर सिर्फ तेरी ही नज़र आएगी